Wednesday 03 Sep, 2008 09:18 AM उदयपुर, रमजान उल मुबारक के पवित्र महिने में बोहरा यूथ दाऊदी बोहरा जमात द्वारा विभिन्न मस्जिदों में तिलावते कुरान, नात शरीफ, मनकबद आदि के इबादत युक्त आयोजन किए जा रहे है और साथ ही सामूहिक रोजा इफ्तारी व सामूहिक नियाज के आयोजन किए जा रहे है जिसमें समाज के स्त्री-पुरूष व बच्चे शिरकत कर रहे है।
बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अनिस मियांजी ने बताया कि विभिन्न मस्जिदों में पेश ईमाम,

By: Udaipur Express Daily